Skymet weather

[Hindi] श्रीनगर, शिमला, मनाली, हरिद्वार और मसूरी में 18 अप्रैल से बारिश में आएगी कमी

April 17, 2019 6:49 PM |

स्काइमेट द्वारा किये गए पुर्वनुमान के मुताबिक ही जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है। इसके अलावा राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ़बारी भी देखी गयी है।

मंगलवार की सुबह 08:30 बजे से बीते 24 घंटों में बनिहाल में 23 मिमी, जम्मू में 22 मिमी, गुलमर्ग में 12 मिमी, धर्मशाला में 10 मिमी, नाहन में 10 मिमी, शिमला में 10 मिमी, मनाली में 8 मिमी, श्रीनगर में 7 मिमी, क़ाज़ी गुंड में 6 मिमी, टिहरी में 6 मिमी, देहरादून और सुंदरनगर में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।

अच्छी बारिश के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश भागों के तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी। शिमला में अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री, श्रीनगर में 16.0˚C, मुक्तेश्वर में 18.7˚C, मनाली में 19˚C और टिहरी में तापमान 19.7˚C दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पर बने एक ट्रफ के कारण यह मौसमी गतिविधियां देखने को मिली। हालांकि यह ट्रफ अब आगे बढ़ गई है जिससे इन इलाकों में बारिश की कमी होने के बावजूद जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक गरज के साथ कम तीव्रता वाली बारिश जारी रहने की संभावना है।

जिन शहरों में बारिश के आसार हैं उनमें बनिहाल, जम्मू, कटरा, गुलमर्ग, लेह, पहलगाम, काजीगुंड, श्रीनगर, बिलासपुर, धर्मशाला, कुल्लू, मनाली, शिमला, ऊना, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और टिहरी शामिल हैं। इनमें हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

Also Read In English: Srinagar, Gulmarg, Manali, Dharamshala, Haridwar and Mussoorie to observe rains today

हालांकि कल, 18 अप्रैल से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में भी बारिश में कमी आने की सम्भावना है। इन क्षेत्रों में 19 मार्च को लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क हो जाएगा जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

Image Credit : Kashmir Walla

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try