मुंबई में मूसलाधार बारिश की प्रतीक्षा अब जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है। धीरे-धीरे तेज बादल पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले रहा हैं। सांता क्रूज़ और ठाणे में पहले से ही हल्की बारिश हो गयी है। इसके अलावा मुंबई के ज्यादातर स्थानों पर बूंदाबांदी भी देखी जा रही है।
मौसमी मॉडल के अनुसार, मुंबई के आस-पास के क्षेत्रों को कवर करते हुए बादल अब मुंबई की ओर बढ़ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, मुंबई में शुरूआती दौर में बारिश मध्यम होगी लेकिन आज रात तक यह तेज हो जाएगी।
मुंबई मॉनसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है। इस सक्रिय उछाल का कारण पश्चिमी तटीय के साथ आप तटीय ट्रफ रेखा तथा महाराष्ट्र तट से पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है।
स्काइमेट के अनुसार, मुंबई में 28 जून को भारी बारिश के आसार हैं। जिसके बाद 29 जून इसमें और तेजी आएगी। हालांकि, 30 जून को बारिश में कमी आएगी लेकिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
मुंबई में जून के दौरान औसत बारिश 493.1 मिमी होने का अनुमान है। जिसमें अब तक, शहर में केवल 183.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हमारा अनुमान है कि, आगामी बारि सिर्फ मुंबई को लक्ष्य के करीब लाएगा लेकिन इसे पार करना कठिन हो सकता है।
Also Read In English: Mumbai Monsoon 2019: Mumbai rains begin, to intensify by tonight
इन सब के बीच, लगता है कि जुलाई का महीने बारिश के मामले में अच्छा साबित होगा क्यूँकि इसके पहले सप्ताह में ही बारिश होने की संभावना है।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।