[Hindi] भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला टेस्ट मैच पर बारिश के बादल

March 25, 2017 2:35 PM | Skymet Weather Team

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। 4 टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ और 29 मार्च तक चलना है। इससे पहले खेले गए तीन मैचों में रांची टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि 1-1 मैच जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं। पुणे में 23 फरवरी से खेले गए मैच को ऑस्‍ट्रेलिया ने 303 रनों से जीता था जबकि 4 मार्च से बंगलुरु में खेले गए मैच में भारत ने 75 रनों से जीत दर्ज की थी।

फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में धर्मशाला में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक हो गया है। यह मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम इंडिया की नज़र लगातार सातवीं सीरीज जीत पर जबकि ऑस्ट्रेलिया 13 वर्षों बाद भारत में पहली सीरीज जीत के लिए जद्दोजहद कर रही है।

इस बीच चौथे मैच के लिए मौसम भी एक नए पहलू के रूप में उभरा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार धर्मशाला में 28 और 29 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। बारिश इस मैच में बाधक होगी या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन मैच के आखिरी दो दिनों में गरज के साथ वर्षा संभावित है तो खेल प्रेमियों और प्रबन्धकों के साथ-साथ दोनों टीमों की नज़र मौसम पर रहना स्वाभाविक है।

स्काइमेट के प्रमुख मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत के अनुसार 28 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के करीब पहुंचेगा जिसके चलते जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इस सिस्टम के चलते 28 और 29 मार्च को धर्मशाला में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम पर हमारी नज़र लगातार बनी रहेगी और इस बारे में skymetweather.com पर लगातार अपडेट करते रहेंगे।

Image credit: Twitter

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES