Skymet weather

[Hindi] पंजाब और हरियाणा में बारिश की उम्मीद, तापमान में आएगी गिरावट

March 29, 2019 12:45 PM |

 

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जिसने जम्मू और कश्मीर का रुख किया है, राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी सक्रीय है। इस चक्रवाती क्षेत्र के कारण उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। इन मौसमी सिस्टम के कारण आज यानी 29 मार्च की रात तक पंजाब में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

इस मौसम प्रणाली के कारण 30 मार्च की सुबह तक पंजाब के अलावा हरियाणा में भी एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस बार, गरज और बारिश की तीव्रता बहुत कम होगी। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों में इस दौरान ओलावृष्टि की कोई संभावना नहीं है। बारिश के साथ गरज की स्थिति इन राज्यों में एक-दो स्थानों पर हीं देखे जाएंगे।

31 मार्च तक यह सिस्टम की उत्तर प्रदेश की और बढ़ने की संभावना है। इसके बाद हरियाणा और पंजाब के क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता कम हो जाने की उम्मीद है। मतलब इस बारिश की कड़ी बहुत ही कम होगी।

Also Read In English : Rains Ahead For Punjab And Haryana, Temperatures To Decline

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा में मौसम शुष्क चल रहा है, इसलिए ये बारिश निश्चित रूप से पहले से बढ़ रहे तापमान से कुछ राहत देगी। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने के आसार हैं। लेकिन, अप्रैल का महीना शुरू होते ही तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी की आशंका है।

Image Credit: Skymet Weather

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें। 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try