महाराष्ट्र में इस समय गर्मी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में बारिश का हल्का झोंका भी प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत दिलाता है। बुधवार की सुबह 8:30 बजे से बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे के बीच 24 घंटों के दौरान नागपुर सहित महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले दो दिनों तक मौसम के सक्रिय रहने की संभावना है।
मध्य भारत पर इस समय कोन्फ़्लुएन्स ज़ोन बना हुआ हुआ। यहाँ एक तरफ उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ आ रही हैं तो दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएँ पहुँच रही हैं जिसके चलते मौसम में हलचल देखने को मिल रही है।
स्काईमेट का अनुमान है कि, विदर्भ और मराठवाड़ा में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। अनुमान है कि 4 और 5 अप्रैल को इन क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा के भी आसार हैं। हालांकि यह बारिश कम समय के लिए ही होगी। लेकिन, इससे बढ़ रहे तापमान में कुछ हद तक कमी देखने को मिल सकती है।
किसानों के लिए फायदेमंद
महाराष्ट्र के इन भागों में यह संभावित बारिश फसलों के लिए काफी हितकारी होगी क्योंकि बीते दिनों से जारी गर्म मौसम और हाल ही में शुरू हुई लू के कारण खेतों की मिट्टी से कम हुई नमी वापस लौट सकती है। ज़मीन और वातावरण में नमी से फसलों को फायदा होगा जो निश्चित तौर पर किसानों के लिए राहत की बात हो सकती है।
Also Read In English : Rain in Vidarbha and Marathwada to continue, drop in maximums likely
6 अप्रैल से फिर शुष्क होगा मौसम
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश के बाद 6 अप्रैल से मौसम शुष्क हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कोन्फ़्लुएस ज़ोन तेलंगाना के पास पहुँच जाएगा जिससे महाराष्ट्र से बारिश वाले बादल चले जाएंगे। माना जा रहा है कि 6 अप्रैल से फिर से धूप का असर बढ़ेगा जिससे तापमान में तेज़ी से वृद्धि का रुझान देखने को मिलेगा।
Image Credit : The Weather Channel
कृपया ध्यान दें : स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।