दिल्ली में कुछ दिनों की राहत के बाद प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली वालों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम से आने वाली शुष्क और मध्यम रफ्तार की हवाओं ने प्रदूषण फैलाने वाले कणों और अन्य गैसीय तत्वों को साफ करने में काफी अहम भूमिका निभाई थी जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर हुआ था। लेकिन बीते 24 घंटों में हवा की रफ्तार कम हुई है। हवा की दिशा भी बदल कर पूर्वी हो गई है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में आर्द्रता बढ़ गई है। जब भी हवा की रफ्तार में कमी आती है और हवा में नमी बढ़ जाती है तब दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने लगता है। यही स्थिति आज सुबह से दिल्ली के लोगों को देखने को मिल रही है।
स्काईमेट के एयर क्वालिटी सेंसर्स द्वारा रिकॉर्ड किए जा रहे आंकड़े इस बात के प्रमाण हैं कि हवा में इस समय पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों के स्तर में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों की अगर मानें तो इस समय दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश के लिए मौसम अनुकूल हुआ है। लेकिन आज और कल दिल्ली और इससे सटे शहरों में बारिश की जो संभावित गतिविधियां हैं वह अधिकांश इलाकों में नहीं होंगी बल्कि छिटपुट जगहों पर देखने को मिलेंगी, जिसके कारण यह प्रदूषण को साफ करने में नहीं बल्कि प्रदूषण को बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा कर सकती हैं। आशंका इस बात की है कि 27 और 28 नवंबर को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी खराब हो सकता है। कुछ स्थानों पर यह बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है।
Read in English: Forecast of rain in Delhi. Air quality in the city to improve?
स्काईमेट का आकलन है कि 28 नवंबर के बाद फिर से मौसमी परिदृश्य बदलेगा। जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के पास से पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा, मैदानी राज्यों में भी बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र निष्प्रभावी हो जाएगा। बारिश की गतिविधियां बंद हो जाएंगी जिसके कारण हम अनुमान लगा सकते हैं कि 28 नवंबर की रात या 29 नवंबर की सुबह से फिर से तेज उत्तरी और उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवाएं दिल्ली का रुख करेंगी, जिसके चलते एक तरफ न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होगी और दूसरी ओर प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन इस बदलाव के साथ-साथ अब सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा भी कुछ इलाकों में देखने को मिल सकता है।
Image credit: DNA INDIA
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
पूरे भारत के मौसम का हाल जानने के लिए वीडियो देखें: