राजधानी दिल्ली में फरवरी अब तक सूखा रहा है। कल एक मौका है जब दिल्ली में बारिश हो सकती है। हालांकि पिछले दो ऐसे अवसर आए जब दिल्ली वालों को बारिश ने निराश किया। पिछले दोनों मौकों पर बारिश की उम्मीद पूरी थी लेकिन नहीं हुई। इस बार भी मौसमी सिस्टम हमें संकेत कर रहे हैं कि कुछ स्थानों पर दिल्ली वालों को देखने को मिलेगी।
बारिश की गतिविधियां दिल्ली-एनसीआर में कल यानी 24 फरवरी को संभावित हैं। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुंच चुका है इसके प्रभाव से उत्तरी राजस्थान तथा इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है और इस सिस्टम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रक बनी है। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
इन सभी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से हवा में नमी बढ़ गई है और नम हवाएँ उत्तर भारत के मैदानी भागों में पहुंचने लगी हैं। इस बदलाव के चलते दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में 24 फरवरी को कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। छिटपुट जगहों पर मध्यम बारिश या ओलावृष्टि की संभावना से भी इनकार नहीं कर सकते। हालांकि इसके आसार कम हैं।
[yuzo_related]
मौसम में आए इस बदलाव से पहले दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर पहुंच चुका है। तापमान को नीचे लाने में मौसम में आई यह यह तब्दीली काफी मदद करेगी हालांकि राहत कितनी अधिक होगी यह बारिश के दायरे और इसकी मात्रा पर निर्भर करेगा।
Image credit: DNA
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।