भारत के पूर्वी भागों विशेषकर बिहार के लिए प्री-मॉनसून सीजन संतोषजनक रहा है। अप्रैल से अब तक रुक-रुक कर बारिश होती रही है। बिहार के उतरी और उत्तर-पूर्वी भागों में बीते 24 से 48 घंटों के दौरान अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। बारिश के साथ बादलों की गर्जना, ओलावृष्टि और तेज़ तूफानी हवाएं भी चलीं जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुछ स्थानों पर आकाशी बिजली गिरने की भी खबरें हैं। स्काइमेट के अनुसार पूर्वी और उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों तक मौसम सक्रिय बना रहेगा और तूफानी हवाओं तथा बादलों की गर्जना के साथ बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है, जो जान-माल के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
पूर्वी भारत के राज्य, बिहार में होने वाली प्री-मॉनसून वर्षा को काल बैसाखी कहा जाता है। इस काल बैसाखी के दौर में कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के चलते कुछ लोग दुर्घटनाओं की चपेट में आ जाते बेवजह कल के गाल में समा जाते हैं। बिहार के सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कल्याण में अगले 24 घंटों के दौरान गर्जना और तूफानी हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान इन भागों में बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है। इसके अलावा राजधानी पटना और गया में भी बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
इस समय पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तरी बिहार से ओडिशा तक भी बनी हुई है। इन मौसमी सिस्टमों को बिहार के मौसम में बदलाव के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। वर्तमान मौसमी परिदृश्य में अगले 24 घंटों के बाद परिवर्तन देखने को मिलेगा और बारिश में व्यापक कमी आएगी। आगामी 24 घंटों के बाद मौसम साफ तथा शुष्क हो जाएगा।
स्काइमेट वेदर के अनुसार बिहार, खासतौर पर पूर्वी और उत्तरी बिहार के कुछ इलाके आकाशीय बिजली के लिहाज से काफी खतरनाक क्षेत्रों में से एक माने जाते हैं। इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। आम लोगों को भी सुझाव है कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और खुले क्षेत्रों में कम से कम निकलें। हाल के दिनों में प्री-मॉनसूनी वर्षा की संभावना को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बिजली गिरने के संबंध में समय समय पर चेतावनी जारी की थी। इसके बावजूद बीते कुछ दिनों के दौरान बिजली गिरने से लगभग 15 लोगों की मौत को चुकी है।
Image credit: Indian Public Media