[Hindi] उत्तर प्रदेश में बारिश: फुरसतगंज, लखनऊ, वाराणसी में दिखी जोरदार बारिश, गतिविधियां आज भी जारी रहने के असार

September 16, 2021 1:33 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और आसपास के अन्य क्षेत्रों सहित राज्य के मध्य और पूर्वी हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। दरअसल, पिछले 24 घंटों यानि बुधवार सुबह 8:30 बजे से फुर्सतगंज में 186 मिमी, लखनऊ में 107 मिमी, गोरखपुर में 97 मिमी, वाराणसी में 97 मिमी, हमीरपुर में 80 मिमी और कानपुर में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अब, स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मध्य और साथ ही राज्य के पूर्वी हिस्सों में आज और अगले 24 घंटों तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। इसके बाद, ये बारिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित हो सकती है।

निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश के उत्तर में था और अब यह सिस्टम मध्य प्रदेश और इससे सटे अब मध्य उत्तर प्रदेश यानि लखनऊ से थोड़ा दक्षिण में है। मौसमी सिस्टम अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और इसके परिणामस्वरूप राज्य के पश्चिमी हिस्सों जैसे बरेली, आगरा, मेरठ आदि शहरों में बारिश होगी।

शुरुआत में उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में जून में बारिश के आंकड़ों में 100 प्रतिशत अधिकता थी, जबकि पश्चिमी भाग में काफी हद तक कमी थी। धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का के आंकड़ों में सुधार देखने को मिला। वर्तमान में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में -26 प्रतिशत और पूर्वी उत्तर प्रदेश में -9 प्रतिशत की कमी है। वहीं बारिश की इन गतिविधियों से पश्चिम उत्तर प्रदेश को सामान्य श्रेणी में आने में मदद मिलेगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ कमी देखने को मिल सकती है।

OTHER LATEST STORIES