[Hindi] मध्य प्रदेश से मॉनसून की वापसी में देरी के संकेत, राज्य में अक्टूबर तक जारी रहेगी अच्छी बारिश

September 21, 2019 12:53 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी गई है। राज्य में केवल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। उस दौरान, राज्य के शाजापुर में 78 मिमी की भारी बारिश देखने को मिली। इसके अलावा, खजुराहो में 21 मिमी, उज्जैन में 19 मिमी तथा इंदौर में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अब बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है। लेकिन, कल यानी 22 सितंबर तक हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश जारी रहेगी।

Also, Read In English: After Monsoon Withdrawal gets delayed over Madhya Pradesh, no escape from continuous rains until Sep end

जिसके बाद, 23 सितंबर से प्रदेश के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएगी और 24 सितंबर को भी ज़्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। उस दौरान, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि, अब तक के अनुसार राज्य में मूसलाधार बारिश तथा बाढ़ जैसी हालात की कोई संभावना नहीं है।

सितंबर के बाकी बचे दिनों का मौसम पूर्वानुमान

अगर सितंबर के बाकी बचे दिनों के पूर्वानुमान की बात करें तो, मध्य प्रदेश में इस पूरे महीने मौसम शुष्क नहीं होगा। राज्य में पूरे महीने रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है। यहाँ तक कि, अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश से कब होगी मॉनसून की विदाई ?

आमतौर पर, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों से सितंबर 15 तक मॉनसून की वापसी हो जाती है। लेकिन, इस साल मॉनसून की विदाई में देरी होने से राज्य में लगातार सितंबर के आखिरी तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। सितंबर महीने के समाप्ति से पहले मध्य प्रदेश से मॉनसून की वापसी की उम्मीद कम है।

Image Credit: NBT

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES