उत्तर भारत में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते कई दिनों से तीनों पर्वतीय राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां निरंतर देखने को मिल रही हैं। अगले दो दिनों के दौरान भी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। पर्वतीय भागों पर स्थित चारधाम की यात्रा के लिए देश और दुनिया से श्रद्धालू पहुँचते हैं। पहाड़ी स्थलों की यात्रा से पूर्व मौसम में आने वाले बदलाव के बारे में आपको अवगत रहना चाहिए।
गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पर अगले दो दिनों के दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। कहीं-कहीं तेज़ बारिश की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इन पवित्र स्थलों पर अगले दो दिनों की यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए मौसम विशेष रूप से प्रतिकूल नहीं होगा लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इन भागों में अगले दो दिनों के दौरान कई जगहों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ स्थानों पर घने बादल भी बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आगरा, मथुरा, लखनऊ, गोरखपुर वाराणसी में 28 मई से प्री-मॉनसून वर्षा
पश्चिमी विक्षोभ इस समय ऊपरी एल्टिट्यूड से निकल रहे हैं जिससे बहुत अधिक बारिश नहीं होगी और यात्रा के लिए मौसम विशेष चुनौती नहीं बनेगा लेकिन बारिश के दौरान भूस्खलन की आशंका बनी रहती है जिसे खारिज नहीं किया जा सकता। कहीं-कहीं अचानक तेज़ बारिश भी हो सकती है। उत्तरखंड और हिमाचल प्रदेश स्थित तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।
जम्मू कश्मीर में ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश हो सकती लेकिन कटरा स्थित वैष्णो देवी में मौसम का हाल कुछ अलग रहने वाला है । कटरा में अगले दो दिनों के दौरान आंशिक तौर पर बादल जा सकते हैं लेकिन बारिश की उम्मीद बहुत कम है। यहाँ अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ऊपर चल रहा है। शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा के समय गर्मी परेशान कर सकती है।
Image credit: Hillmail.in
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।