उत्तर भारत की पहाड़ियों में सर्दियों की बारिश और बर्फबारी ने अब तक इस मौसम को निराश किया है। उत्तराखंड में ये निराशा सबसे अधिक देखी गयी और उसके बाद हिमाचल प्रदेश में, जबकि जम्मू और कश्मीर ने तब भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
उत्तर भारतीय राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों पहले से ही बर्फ की सफ़ेद चादर में ढकी हुई है। मगर एक बार फिर, ये तीनों राज्य भारी बर्फबारी का एक और दौर देखने के लिए तयार हो रहें हैं।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, आने वाले दस दिन इन पर्वतीय राज्यों के लिए काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी लेके आएंगे। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और हिमपात होने की आशंका है। अगले चार दिनों में, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देंगे जिनके चलते कुछ जगहों पर बारिश देंगे। 20 जनवरी को, एक बहुत ही प्रभावशाली पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है जो की लगातार पाँच दिनों तक बारिश और बर्फबारी देना शुरू कर देगा। यह गतिविधि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक देखी जाएगी,जिसमे से 23 और 24 जनवरी को तेज बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
पहाड़ियों की निचली इलाके में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका, वहीं ऊपरी स्थानों पर अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और हिमपात होगा।
उम्मीद है कि आगामी बारिश से जम्मू और कश्मीर में बारिश की कमी पूरी हो जाएगी तथा वर्षा का स्तरअधिशेष में आ सकता है। हिमाचल प्रदेश भी अपनी सामान्य बारिश की आकड़ों की तरफ बढ़ सकता है। हालांकि उत्तराखंड राज्य में बारिश के स्तर में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी परंतु वर्षा में कमी बनी रहेगी।
हम यात्रियों से सावधानी बरतने की अनुरोध करते है क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन को रोकने का भी संकेत मिल सकता है।
Image Credit: triptouttarakhand.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।