[Hindi] अगले तीन दिनों तक दिल्ली में जारी रहेगी बारिश, ख़ुशगवार मौसम की उम्मीद

July 24, 2018 5:19 PM | Skymet Weather Team

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और साथ ही साथ आस-पास के इलाकों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। वास्तव में, बारिश की फुहारों के चलते मौसम सुहाना तो जरूर हो गया, लेकिन आर्द्रता अपने चरम पर रही। हालांकि बारिश के मद्देनजर, राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की कमी घटकर, 11 प्रतिशत रह गई है।

इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी के दोनों मौसम विज्ञान केंद्र सोमवार को सुबह 08:30 बजे से 24 घंटे के दौरान सामान्य मॉनसूनी बारिश से सक्रिय हुए। जहां पालम में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई वहीं सफदरजंग में 18 मिमी बारिश दर्ज हुयी।

स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा जो उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश से होते हुये गुजर रही है, वो आज उत्तर दिशा की ओर दिल्ली की तरफ परिवर्तित हो सकती है।

नतीजतन, अगले दो से तीन दिनों के दौरान दिल्ली और आस पास के इलाकों जैसे की फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में बारिश में तेजी आ सकती है। इस दौरान मौसम बेहतरीन रहेगा। अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा जबकि न्यूनतम लगभग 25 डिग्री रहेगा।

[yuzo_related]

ऐसी उम्मीद है की आगामी दिनों में होने वाली बरसात की वजह से दिल्ली में बारिश की कमी काफी हद तक दूर हो जायेगी।

24 जुलाई तक, दिल्ली में सफदरजंग मौसम विज्ञान केंद्र में 187.3 मिमी की औसत बारिश के विपरीत 203.9 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। इसके अलावा, पालम में 174.4 मिमी की औसतन बारिश के विपरीत 175.9 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुयी है।

दिलचस्प बात ये है की दोनों मौसम विज्ञान केंद्रों में औसतन मासिक वर्षा का आंकड़ा पार हो चुका है और आने वाले दिनों में जो बारिश होगी उससे आंकड़ों में और इज़ाफ़ा होगा।

इमेज क्रेडिट: NDTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES