पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली में छिटपुट बादलों के बीच गर्म और उमस भरे मौसम से लोगों का बुरा हाल था। लेकिन बादल मेहरबान हुये और आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह-सुबह कई जगहों पर हल्की बारिश की फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। दिल्ली के पूर्वी और मध्य भागों के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा और फ़रीदाबाद में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।
स्काइमेट के स्वचालित मौसम केंद्र (AWS) में रेकॉर्ड किए गए आंकड़ों के अनुसार दादूपुर में 47 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि गाज़ियाबाद में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई। नोएडा के अधिकांश भागों में भी अच्छी बारिश हुई है। डीपीएस, नोएडा में 34 मिमी जबकि नोएडा के सैक्टर 36 में 8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र ने मामूली बारिश दर्ज की।
बारिश के चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तापमान 6-7 डिग्री नीचे आ गया। बारिश की यह गतिविधि उत्तर भारत में बनी मॉनसून ट्रफ के चलते हुई है। यह मॉनसून ट्रफ अमृतसर और हिसार से निकलकर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के मध्य और झारखंड तथा पश्चिमी बंगाल होते हुये बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। मॉनसून के दौरान अच्छी बारिश मॉनसून की अक्षीय रेखा के आसपास ही आमतौर पर होती है। स्काइमेट के अनुसार यह ट्रफ दिल्ली के पास बनी रहकर उत्तर और दक्षिण में आगे पीछे होती रहेगी जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश बने रहने के आसार हैं।
बारिश की यह गतिविधि बहुत ही मामूली होगी, जिससे तेज़ गर्मी से कुछ राहत भले ही मिलेगी लेकिन उमस बनी रहेगी और पसीना अभी भी बंद नहीं होगा। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में अगले 24 घंटों तक मौसम सहज रहेगा। 24 घंटों के बाद तापमान में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी शुरू होगी और दिल्ली में अधिक उमस के साथ तेज़ गर्मी महसूस की जाएगी, जो 6 जुलाई तक जारी रह सकती है। 6 जुलाई को फिर से बारिश का एक नया दौर आएगा और दिल्ली तथा आसपास के भागों में अच्छी बारिश होगी जिससे एक लंबी राहत मिल सकती है।
Image Credit: khaskhabar