पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में सबसे कम वर्षा हुयी है। अब तक बिहार में सामान्य से 45 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है। दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत के बाद से ही बिहार में अच्छी बारिश नहीं हुयी है।
राज्य में कोई महत्वपूर्ण वेदर सिस्टम अब तक सक्रिय नहीं हो सका है, इसीलिए यहां बारिश की कमी लगातार बनी हुयी है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा ज्यादातर समय बिहार के दक्षिण में बनी रही। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र या चक्रवाती परिसंचरण जैसी मौसम प्रणाली, ज्यादातर उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ गयी।
[yuzo_related]
बारिश की वजह से 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बरक़रार रहने वाले तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है।
अब तक, आने वाले दिनों में भी, राज्य मे ज्यादा बारिश की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। हालांकि राज्य में कभी-कभी बारिश हो सकती है, लेकिन 27 जुलाई से पहले बारिश की तीव्रता बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।
उपरोक्त तारीख के बाद अगले 2-3 दिनों तक बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, पटना और गया जैसे शहरों में ये बारिश हो सकती है। इस प्रकार, यह राज्य में शायद पहली अच्छी बारिश होगी।
Image Credit: Livemint
Any information taken from here should be credited to skymetweather.com