[Hindi] बिहार में बढ़ेगा बारिश का दायरा; मधुबनी, भागलपुर सहित कुछ इलाकों में बाढ़ की आशंका

August 3, 2018 4:00 PM | Skymet Weather Team

बिहार में मॉनसून इस सीज़न में शुरुआती सुस्ती के बाद आखिरकार पिछले कुछ दिनों से मेहरबान होता दिखाई दे रहा है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। हालांकि बीते 2-3 दिनों से राज्य के कुछ ही क्षेत्रों में बारिश सीमित रही। फिर से मॉनसून का ज़ोर बिहार के कई भागों में देखने को मिलेगा और कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जाएगी।

बिहार के तराई क्षेत्रों में मॉनसून सीज़न के दूसरे महीने यानि जुलाई में अक्सर बाढ़ का संकट गहरा जाता है। नेपाल में लंबे समय तक होने वाली बारिश और वहाँ से नदियों के माध्यम से बिहार में आने वाले इस बारिश के पानी के कारण बिहार के तराई क्षेत्रों मधुबनी, सीतामढ़ी, चंपारण, आरा, छपरा, किशनगंज, अररिया, पुर्णिया और सुपौल में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।

[yuzo_related]

लेकिन इस बार बिहार के अधिकांश इलाकों को बाढ़ का दंश नहीं झेलना पड़ा है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि राज्य में जुलाई के आखिरी सप्ताह से पहले तक मॉनसून की सुस्ती रही और भारी बारिश नहीं हुई। नेपाल में भी इस बार निरंतर मूसलाधार वर्षा अब तक नहीं हुई है, जिससे बिहार के लिए अभिशाप कही जाने वाली कोशी नदी का तांडव नहीं दिखा है। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

इस बीच बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बन गया है क्योंकि मॉनसून की अक्षीय रेखा बिहार के तराई क्षेत्रों से होकर ही गुज़र रही है और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र भी बिहार के ऊपर पहुँच गया है। यह सिस्टम अगले 24 से 48 घंटों तक सक्रिय रहेगा। इसके चलते राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, किशनगंज और कई अन्य इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी। भारी बारिश अगले 2-3 दिन तक जारी रहेगी।

बिहार में बढ़ती बारिश और नेपाल में शुरू हुई मूसलाधार वर्षा से मधुबनी, सीतामढ़ी, किशनगंज, अररिया, पुर्णिया, सुपौल और भागलपुर जैसे राज्य के उत्तरी भागों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की आशंका है।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES