जम्मू कश्मीर के एक-दो स्थानों पर आज रात में बारिश की हल्की फुहारें पड़ने की उम्मीद है। कल यानि 5 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं। अगले दो दिनों यानि 5 और 6 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश और बर्फ़बारी देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह गतिविधियां वर्तमान में पश्चिमी हिमालय पर बने हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिलेंगी। हालांकि अगले दो दिनों के दौरान होने वाली यह गतिविधियां बहुत ज़्यादा बारिश या बर्फबारी नहीं लेकर आएंगे जिससे बारिश के दौरान यातायात में किसी तरह की बाधा की आशंका नहीं है। लेकिन इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हिमस्खलन की घटनायें देखने को मिल सकती हैं।
स्काइमेट के अनुसार, इस दौरान वैष्णो देवी में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान सहित उत्तर-प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
Also read in English: Rain and snowfall forecast for Uttarakhand, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पहाड़ी इलाकों में बारिश देने वाला पश्चिमी विक्षोभ 7 अप्रैल के बाद पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ सकता है। जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सभी भागों में मौसम शुष्क हो जाएगा।
Image Credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।