[Hindi] जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक नहीं थमेगी बारिश और बर्फबारी

March 7, 2020 6:38 PM | Skymet Weather Team

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के पहाड़ों पर मौसम सक्रिय है। पर्वतीय राज्यों में घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश तथा बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में वर्षा और हिमपात हुआ है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के शहरों में काफी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। उदाहरण के तौर पर चमोली में 30 मिलीमीटर की भारी वर्षा हुई। इसी दौरान धर्मशाला में 24 मिमी, जम्मू में 18 मिमी, शिमला में 16 मिमी, मनाली में 9 और भुंतर में 4 मिमी की बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।

बारिश के कारणों के बारे में मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ था और इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र निम्न दबाव में तब्दील हो गया था जिसके कारण बारिश हो रही थी। इन सिस्टमों के कारण

English Version: Rains and snow forecast for Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Ladakh, and Uttarakhand

अनुमान है कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले 24 घंटों तक इन सिस्टमों का असर रहेगा और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख तथा उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर अच्छी बारिश या हिमपात की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के दक्षिणी इलाकों यानि हिमालय के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। अगले 24 घंटों के बाद मौसमी सिस्टम आगे निकाल जाएंगे जिसके चलते मौसम उत्तर भारत के भागों में शांत हो जाएगा। हालांकि 24 घंटों के बाद भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी।

11 मार्च से फिर हो सकती है भारी बर्फबारी

उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होगा। बल्कि 9 और 10 मार्च के दो दिनों के अंतराल के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से जम्मू कश्मीर के करीब पहुंचेगा जिसके कारण 11 मार्च से फिर से मौसम में बदलाव आएगा।

अनुमान है कि 11 से 15 मार्च के बीच श्रीनगर, जम्मू, वैष्णो देवी, गुलमर्ग, शिमला, मनाली, चंबा, हमीरपुर, देहारादून, ऋषिकेश, नैनीताल, उत्तरकाशी, लेह समेत कश्मीर से उत्तराखंड तक फिर से अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।

इसी दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम में आएगा बदलाव और पंजाब से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी।

Image credit: IndiaWest

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर में मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो

OTHER LATEST STORIES