उत्तर भारत के पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से छाया शुष्क और साफ मौसम अब बदलने वाला है। आमतौर पर अक्टूबर से फरवरी के बीच पहाड़ों पर मौसम में हलचल ज़्यादा होती है जब पश्चिमी दिशा से आने वाले मौसमी सिस्टम पहाड़ों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी देते हैं। अच्छी बारिश और बर्फबारी का सीजन शुरू हुए दो महीने बीतने को हैं लेकिन इस बार अच्छी बर्फबारी अब तक दो बार ही देखने को मिली है। पहला स्पेल 1 से 3 नवंबर के बीच आया। उसके बाद 13 और 15 नवंबर के बीच दोनों पहाड़ी राज्यों में अच्छी बर्फ पड़ी।
15 नवंबर के बाद से मौसम अधिकांश भागों में साफ बना हुआ है। कश्मीर में छिटपुट बारिश या बर्फबारी दिखी भी लेकिन हिमाचल और उत्तराखंड के लगभग सभी इलाकों में मौसम सूखा बना रहा। इस बीच एक नया पश्चिमी पहाड़ों पर आ रहा है जिससे जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 27 से 29 नवंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड में भी इस दौरान कहीं-कहीं वर्षा और हिमपात के आसार हैं।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वैष्णो देवी, शिमला, धर्मशाला जैसे दक्षिणी इलाकों में बारिश होगी। जबकि लेह, गुलमर्ग, पहलगाम, काजीगुंड, रोहतांग पास, लाहौल स्पीति, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे ऊंचे स्थानों पर बर्फ पड़ने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ बहुत शक्तिशाली नहीं है इसलिए व्यापक रूप में मौसम परिवर्तित नहीं होगा और 27 से 29 नवंबर के दौरान पहाड़ी राज्यों में जन-जीवन व्यापक रूप में प्रभावित नहीं होगा।
अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं 27 से 29 नवंबर के बीच ऊंचे पहाड़ों पर जा सकते हैं। और अगर वैष्णो देवी सहित शिमला, श्रीनगर या धर्मशाला जैसे स्थानों पर जाने की योजना है, तो इन भागों में भी मौसम खुशनुमा रहेगा। सामान्य सर्दी के बीच अपनी ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।
Image credit: Hillmail
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।