[Hindi] अगले 24 घंटों बाद वैष्णो धाम में वर्षा और बर्फबारी की संभावना

February 3, 2017 5:03 PM | Skymet Weather Team

बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत के राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है। जम्मू स्थित वैष्णो देवी धाम में पिछले कई दिनों से साफ आसमान और शुष्क मौसम के बीच श्रद्धालू पूरे आनंद के साथ देवी के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। उत्तर भारत में वर्तमान मौसमी परिदृश्य इसलिए है क्योंकि इन भागों में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया है। हालांकि वैष्णो देवी धाम पर फिर से बारिश और बर्फबारी के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बन रहा है।

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में हिमपात की संभावना की खबर सैलानियों को रोमांचित करती है जबकि तीर्थस्थानों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बर्फबारी या भारी बारिश परेशान करने वाला मौसम है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश और बर्फबारी से जुड़ी खबरें निराश कर सकती हैं।

स्काइमेट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी भागों के करीब पहुँचने वाला है। यह सिस्टम 3 फरवरी से उत्तर के राज्यों को प्रभावित करेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते वैष्णों देवी धाम सहित जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में 4 फरवरी को बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कटरा स्थित पवित्र तीर्थ स्थल में 4 फरवरी की दोपहर या शाम से गरज के साथ वर्षा दर्ज की जाएगी। उसके पश्चात 5 फरवरी को यहाँ बर्फबारी होने के आसार हैं। इस दौरान ओलावृष्टि की संभावना से भी इंकार नहीं कर सकते।

बारिश और बर्फबारी के दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी जबकि मौसमी गतिविधियों के बंद होने के बाद सुबह और रात के तापमान में व्यापक कमी आ सकती है जिससे सर्दी का प्रभाव निश्चित रूप से बढ़ेगा। जम्मू कश्मीर के अन्य हिस्सों के साथ-साथ कटरा में 5 फरवरी को वर्षा और बर्फबारी होगी जबकि 6 फरवरी से गतिविधियां कम हो जाएंगी। हालांकि 6 फरवरी को भी हल्की बौछारों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

संभावित मौसमी स्थितियों को देखते हुए हमारा सुझाव है कि अगर आप अगले कुछ दिनों के दौरान वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकलने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल कुछ दिनों के लिए यात्रा टालना बेहतर रहेगा। ताकि किसी विषम स्थिति से आप स्वयं बचें और प्रशासन को भी स्थिति संभालने में परेशानी ना हो।

Image credit: Daily.bhaskar.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES