जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश देने वाला पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे निकल गया है जिससे पिछले दो दिनों से मौसम शुष्क है। गतिविधियां बंद होने से सामान्य के करीब पहुंचा तापमान भी ऊपर चढ़ रहा है। इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ कल से पश्चिमी हिमालयी राज्यों को प्रभावित करेगा और फिर से बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।
पश्चिमी विक्षोभ 8 मार्च की शाम से जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को प्रभावित करेगा। यह सिस्टम इस समय अफगानिस्तान और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के पास है। इसके प्रभाव से 8 और 9 मार्च को जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने और ऊंचे पर्वतीय शिखरों पर बर्फ गिरने के आसार हैं। उत्तराखंड में 9 और 10 मार्च को कुछ स्थानों पर बारिश या हिमपात संभव है। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
स्काइमेट के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत के अनुसार तीनों पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी की तीव्रता मार्च के शुरुआती दिनों जितनी नहीं होती जिससे हिमस्खल, भूस्खलन सहित बर्फबारी से जुड़ी से अन्य बाधाएँ सैलानियों या स्थानीय लोगों को परेशान नहीं करेंगी। फिलहाल अगले 24 घंटों तक पर्वतीय राज्यों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। दिन के तापमान में भी हल्की वृद्धि जारी रह सकती है।
[yuzo_related]
प्रमुख पर्यटन स्थलों की बात करें तो गुलमर्ग, पहलगाम, लेह, धर्मशाला, रोहतांग पास जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर इस दौरान बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। पवित्र तीर्थस्थल वैष्णो देवी सहित देहारादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऋषिकेश सहित अन्य निचले इलाकों में 8-9 मार्च को हल्की बारिश होने का अनुमान है।
Image credit: Rediff.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।