Updated on March 20, 2016 02:30 PM (IST): उत्तर के पहाड़ों पर घटेगी बारिश और बर्फबारी
बीते कुछ समय से उत्तर भारत के पर्वतीय भागों में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जहां भारी वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई वहीं उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली।
शनिवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में 53.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। मनाली में 11 मिलीमीटर, गुलमर्ग में 6 मिलीमीटर, बटोटे में 4 मिलीमीटर, केलोंग में 6 मिलीमीटर, श्रीनगर में 2.3 मिलीमीटर, शिमला में 5.1 मिलीमीटर, देहारादून में 0.7 मिलीमीटर, हरिद्वार और जोशीमठ में 1-1 मिलीमीटर जबकि टिहरी में 0.4 मिलीमीटर वर्षा मौसम केन्द्रों द्वारा रिकॉर्ड की गई।
अब संभावना है कि पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे बढ़ेगा जिससे उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बारिश की गतिविधियों में व्यापक कमी आएगी। हालांकि जम्मू कश्मीर के पूर्वी हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा जारी रहेगी। इन राज्यों में फिलहाल आज (रविवार) को कुछ स्थानों पर गतिविधियां बनी रह सकती हैं।
उत्तर भारत के पहाड़ों पर मौसम कल से दो दिनों की मोहलत देगा जिससे 21 मार्च से 23 मार्च की शाम से पहले विशेष बारिश नहीं होगी। लेकिन 23 मार्च की शाम से परिस्थितियाँ फिर से बदलेंगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च को पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचेगा जिससे मौसम एक बार फिर करवट लेगा। इस आगामी सिस्टम के चलते 23 मार्च से 25 मार्च के बीच उत्तर भारत के तीनों पर्वतीय राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाएंगी। साथ ही यह उत्तर भारत के मैदानी भागों तक भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा दे सकता है।
Updated on March 17, 2016 01:30 PM (IST): जम्मू कश्मीर में बर्फबारी शुरू, धीरे-धीरे गतिविधियां होंगी तेज़
उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी की फिर से वापसी हो गई है। जम्मू कश्मीर के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई। स्काइमेट ने अनुमान जताया था कि राज्य में जल्द ही बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां शुरू होंगी। बुधवार की शाम से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते उत्तर भारत के इस पर्वतीय प्रदेश में मौसम पूरी तरह बदल गया है।
पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के भागों पर बना हुआ है और यह धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वी दिशा में जम्मू-कश्मीर की तरफ आगे बढ़ रहा है। स्काइमेट का अनुमान है कि बारिश और बर्फबारी का दायरा तथा इसकी तीव्रता दोनों में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होगी। यह सिस्टम अगले 48 से 72 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी प्रभावित करेगा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के तीनों पर्वतीय राज्यों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात के साथ तेज़ हवा का झोंका भी प्रभावित करेगा। इन राज्यों में कहीं ओले पड़ने के भी आसार हैं। इन भागों में घने बादल छाए रहेंगे जिसके चलते दिन के तापमान में व्यापक कमी दर्ज की जाएगी। हिमपात के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी भागों में लोगों को मार्च के महीने में भी अच्छी सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख भागों में बुधवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:
Image Credit: vifindia.org