सोमवार को दो बार धूलभरी आँधी और गरज के साथ बारिश ने दिल्ली को भिगोया, जिससे भीषण गर्मी से व्यापक राहत मिली। पालम में 6 मिलीमीटर और सफदरजंग में 2.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तापमान में गिरावट दोपहर में आई गरज के साथ बौछारों के चलते देखी गई। शाम के तकरीबन साढ़े 6 बजे फिर से मौसम ने करवट ली और बादलों की गड़गड़ाहट तथा बिजली कड़कने के साथ बौछारें गिरीं।
शहर के कई इलाकों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा के झोंकों ने थोड़ी मुश्किल खड़ी की तो भीषण गर्मी से राहत भी दिलाई। इसके चलते शाम 6:30 पर जहां पारा 35 डिग्री सेल्सियस था वहीं 8 बजे गिरकर 23 पर आ गया। दो सप्ताह से अधिक समय से देश की राजधानी में पारा 40 से ऊपर चल रहा था जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री से ऊपर नहीं गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है।
न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस कि अच्छी ख़ासी कमी आई जो 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि पारा अगले 24 से 48 घंटों के दौरान इसी स्तर पर बना रहेगा। स्काइमेट के अनुसार मंगलवार की शाम को भी धूलभरी आँधी और बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हरियाणा और उससे सटे राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे दिल्ली और आसपास के भागों में मौसम में ये तबदीली देखने को मिल रही है।
सोमवार की सुबह 8:30 से पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के भागों में दर्ज की गई बारिश और तापमान के आंकड़े नीचे दिये गए हैं:
Image Credit: hindustantimes.com