[Hindi] पंजाब के इन हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी, राज्य में अगले 48 घंटों तक मध्यम रफ्तार से चलती रहेगी उत्तरी हवाएँ

November 16, 2019 4:58 PM | Skymet Weather Team

 

पंजाब के पश्चिमी हिस्सों में स्काइमेट द्वारा किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज हुई है।

यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रेरित चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव के कारण देखी गई है। इस समय, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे उत्तरी अफगानिस्तान के भागों पर ऊपरी वायु प्रणाली के रूप में यह पश्चिमी विक्षोभ स्थित है। वहीं, इससे प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर है।

पंजाब में आगे कैसा रहने वाला है मौसम

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पंजाब के भटिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, तरन तारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर के कुछ स्थानों पर अगले 2 से 3 घंटों के दौरान इसी तरह की हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। हालांकि, देर दोपहर या शाम के दौरान मौसम में सुधार होने की संभावना है और मौसम एक बार फिर लगभग शुष्क हो जाएगा। आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में यहाँ के न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की वृद्धि देखी गई है।

अब, चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के दूर होने की संभावना है और साथ ही इस क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी हवाओं मध्यम गति के साथ चलने की संभावना है। इस प्रकार, दिन के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। हालांकि, सुबह के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, सुबह के घंटों के दौरान धुंध बना रहेगा।

English Version: Rains ahead for Amritsar, Gurdaspur, Pathankot, Hoshiarpur, Bhatinda, Firozpur, Faridkot

राज्य में कल यानि 17 नवंबर से मुख्यतः धूप निकलने की संभावना है और यह भी माना जा रहा है कि पंजाब में यह मध्यम उत्तरी हवाएं अगले 48 घंटों तक बनी रहेगी।

Image Credit: 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें। 

OTHER LATEST STORIES