[Hindi] पुर्णिया में हुई भारी वर्षा; पूर्वी बिहार में गिर सकती हैं अच्छी बौछारें

June 12, 2017 7:16 PM | Skymet Weather Team

मॉनसून दक्षिण भारत में आगमन के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में मॉनसून की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप हुई है और यह पश्चिम में मुंबई और पूर्व में कोलकाता में पहुँच गया है। बिहार में मॉनसून के आगमन में अभी समय है लेकिन इससे पहले बिहार के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां एक अंतराल के बाद हो रही हैं।

[yuzo_related]

बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के तराई क्षेत्रों और पूर्वी भागों में अच्छी वर्षा हुई है। पुर्णिया में रविवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान 81 मिलीमीटर की भारी बारिश दर्ज की गई। किशनगंज, अरारिया और सुपौल में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि बिहार के दक्षिण और पश्चिमी भागों मौसम विषेशरूप से सक्रिय नहीं रहा। लेकिन पटना में बूँदाबाँदी देखने को मिली जबकि गया में मौसम केंद्र ने 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बिहार में मॉनसून का सफर 15 जून से शुरू होने की संभावना है। अनुमान है कि शुरुआत के साथ राज्य के विभिन्न भागों में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। फिलहाल बिहार पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम सक्रिय है और इसके प्रभाव से पुर्णिया, अररिया, सुपौल और किशनगंज सहित राज्य के पूर्वी और तराई क्षेत्रों में अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम की सक्रियता बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बारिश की गतिविधियों के चलते राज्य के पूर्वी जिलों में तापमान में भी कमी बनी रहेगी जिसके चलते मौसम सहज रहने की संभावना है।

Image credit: LiveCities

खरीफ क्रॉप आउटलूक 2017-18 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES