पंजाब में अब सर्दी अपने पैर पसार रही है। फिलहाल इस सप्ताह यानि 22 से 28 अक्टूबर के बीच राज्य में बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि इक्का-दुक्का बारिश की गतिविधियां उत्तरी और पश्चिमी पंजाब में खासकर अमृतसर, जालंधर, पठानकोट जैसे शहरों में दिखाई दे सकती हैं।
जबकि शहीद भगत सिंह नगर, लुधियाना, पटियाला, मोगा, बरनाला, तरण तारण, फ़रीदकोट, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और भटिंडा सहित अधिकांश जिलों में पूरे सप्ताह मौसम शुष्क ही बना रहेगा।
राज्य के सभी भागों में इस सप्ताह अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। यानि सुबह और रात में अच्छी ठंडक महसूस की जा सकती है। बात अगर दिन की करें तो कभी-कभी आंशिक बादल आएंगे।
पंजाब में इस मौसम के फसलों पर असर की बात करें तो
धान की तैयार हो चुकी फसल की कटाई-मड़ाई जारी रखें। जो फसल कटने के लिए तैयार होने वाली है उसमें सिंचाई कटाई से 15 दिन पहले ही बंद कर दें। ताकि खेत और फसल दोनों सूख जाएँ।
जहां कटाई हो चुकी है वहाँ खाली खेतों को रबी के लिए खेत तैयार करें। लेकिन पारली को निपटनी ऐसे उपाय करें जो पर्यावरण के अनुकूल हों। पराली जलाने से बचें।
कपास की चुनाई जारी रखें क्योंकि मौसम अनुकूल है। चुनी हुई कपास को छाए में रखें। राई जिसे रेपसीड भी कहते हैं, इसकी बुआई का उपयुक्त समय है। गिरिराज, आरएलसी-3, पीबीआर 357 और पीबीआर 91 अच्छी क़िस्मों में से हैं। इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
Image credit: The Financial Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।