[Hindi] पंजाब का साप्ताहिक (30 जुलाई से 5 अगस्त) मौसम पूर्वानुमान और किसानों के लिए फसल सलाह

July 30, 2019 7:57 PM | Skymet Weather Team

30 जुलाई को राज्य के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच बारिश पंजाब के ज़्यादातर इलाकों में मॉनसून सक्रिय होगा । जिसके कारण बारिश बढ़ जाएगी।

उम्मीद है कि, इस दौरान अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़, मनसा, संगरूर सहित पंजाब के अधिकांश शहरों में हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं।

हालांकि इस दौरान भी भटिंडा, फ़ाजिल्का, फ़रीदकोट जैसी पश्चिमी जिलों में बारिश हल्की ही रहेगी।

3 अगस्त से बारिश कम हो जाएगी और राज्य के पूर्वी तथा मध्य जिलों में हल्की वर्षा होगी। इस दौरान, पश्चिमी पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा में मॉनसून मेहरबान, अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगी बारिश

फसल सलाह 

इस मौसम के बीच किसानों को सुझाव है कि धान के खेतों में पानी का स्तर कम होने पर ही उर्वरकों का प्रयोग करें और दो दिन बाद बारिश ना हो तो सिंचाई करें। निचली सतह वाले क्षेत्रों से ज़्यादा पानी निकालने के उपाय करें।

सब्जियों, मूंग व माश दाल की बिजाई के लिए मौसम साफ रहने पर खेटरों की जुताई करें तो खेत तैयार करें। गोभी की रोपाई के लिए यह अच्छा समय है। रोपाई के दौरान लाइन से लाइन की बीच दूरी 45 से.मी. और पौधों से पौधों के बीच की दूरी 30 से.मी. रखें।

जिन इलाकों में सिंचाई की समस्या हो, वहाँ वर्षा होने पर तुरंत मूँगफली की बिजाई करें। TG-37A, SG-84, M522 और SG-99 में जैसी अच्छी किस्में बुआई के लिए चुनें। मूँगफली की फसल को सल्फर की कमी से बचाने हेतु बिजाई के समय 50 कि.ग्रा. जिप्सम प्रति एकड़ डालें।

Image Credit: Oxford Policy Management

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES