उत्तर पश्चिम भारत के भागों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम साफ है। स्काइमेट का अनुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों के दौरान भी यानी 23 मार्च तक उत्तर भारत में ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत के भागों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का रुझान रहेगा। कई जगहों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर पहुँच सकता है।
उत्तर भारत में 19 मार्च की रात तक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुंचेगा लेकिन यह सिस्टम बहुत अधिक प्रभावी नहीं होगा, जिससे मैदानी इलाकों के मौसम में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि पंजाब और हरियाणा के तराई क्षेत्रों में 20 और 21 मार्च को आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना इस दौरान नहीं है। दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी राजस्थान में भी मौसम शुष्क बना रहेगा।
English Version: Good rains ahead for Delhi, Punjab, Haryana, Rajasthan, Uttar Pradesh, hailstorm likely
बारिश की 24 मार्च से होगी वापसी
आपको बता दें कि मार्च के बाकी दिनों में ऐसा भी नहीं है कि हर दिन मौसम साफ और शुष्क ही बना रहेगा। बारिश का अगला स्पेल 24 मार्च को उत्तर भारत के भागों में आ सकता है। इस दौरान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास आने वाला है। इसी सिस्टम के प्रभाव से एक चक्रवाती क्षेत्र मैदानी भागों पर विकसित होगा।
इन दोनों सिस्टम के कारण मैदानी क्षेत्र पर घने बादल आ सकते हैं। 24 मार्च की रात से लेकर 26 मार्च के बीच बारिश होने की भी संभावना है। बारिश की तीव्रता सबसे अधिक 25 मार्च को होगी।
कई शहरों में बारिश की संभावना
अनुमान है कि 24 से 26 मार्च के बीच अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, पठानकोट, मोगा, बरनाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, चंडीगढ़, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, गंगानगर, जयपुर, अलवर, भरतपुर सहित कई शहरों में बादलों की गर्जना के साथ वर्षा होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
आगामी बारिश के साथ भी इन शहरों में कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं। ऐसे में पहले से ही किसानों को तैयार होने की जरूरत है, ताकि अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकें। हमारा सुझाव है कि उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में पहले से तैयार हो चुकी फसलें से फसलों की कटाई-मड़ाई 24 मार्च से पहले कर लें और उन्हें संरक्षित कर लें।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।