Skymet weather

[Hindi] पुणे में महज़ 21 घंटे में हुई 33 मिमी की अच्छी बारिश, अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने के साथ सुखद बना रहेगा मौसम

October 22, 2019 10:42 AM |

Rain in Pune

मध्य महाराष्ट्र के पुणे में कल यानि 21 अक्टूबर को विधान सभा चुनाव के दौरान गरज के साथ मध्यम बारिश दर्ज हुई। साथ ही, सोमवार को सुबह 8:30 बजे से बीते 21 घंटों में, शहर में 33 मिमी की अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

यही नहीं, पुणे सहित मध्य महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। इन बारिशों के कारण तापमान में भी काफी गिरावट देखी गई, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक पैदा हो गई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पुणे में अगले 3-4 दिनों यानि 24 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां रुक-रुक तक होती रहेगी। उसके बाद, बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी तथा शहर में शुष्क मौसम बन जाएगा।

इस दौरान, ठंडी और आरामदायक रातों के साथ ही दिन में मौसम गर्म रहेगा और तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

पूर्वी मध्य अरब सागर में एक अच्छी तरह से चिन्हित निम्न दवाब क्षेत्र जो कि इस समय महाराष्ट्र में हो रही मौसमी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार था। हालाँकि, यह प्रणाली अब उत्तर पश्चिम दिशा में तट से दूर चली जाएगी। जिसके कारण, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश कम हो जाएगी।

Also, Read In English: Pune records 33 mm of rain in 21 hrs, to continue for next few days, comfortable weather ahead

आमतौर पर, पुणे में अक्टूबर के महीने में बारिश बहुत कम होती है। पुणे में इस समय हो रही बारिश एक अपवाद है और मध्य महाराष्ट्र के कई अन्य हिस्सों में हाल ही में मॉनसून की अच्छी वर्षा देखी गई है।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें। 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try