जैसी उम्मीद थी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली के दिन दोपहर तक तो मौसम साफ था लेकिन शाम से मौसम ने करवट बदली और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन भागों में अगले तीन-चार दिनों के दौरान इसी तरह से मौसम के सक्रिय रहने की संभावना है।
अनुमान है कि आज यानी 11 मार्च से लेकर 14 और 15 मार्च तक दिल्ली में बेमौसम बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी। इस दौरान सुबह के समय या शाम और रात के समय तेज हवाओं, बादलों की गर्जना और बिजली कड़कने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। अनुमान है कि 1-2 स्थानों पर तेज बारिश या ओलावृष्टि की गतिविधियां भी कुछ स्थानों पर देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सम्पूर्ण भारत का 12 मार्च, 2020 का मौसम पूर्वानुमान
दोपहर के समय आसमान के मुख्यतः साफ रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी। हालांकि यह सामान्य से नीचे बना रहेगा। इस समय राजधानी दिल्ली का औसत तापमान 29-30 डिग्री के आसपास रहता है। जबकि आने वाले चार-पांच दिनों तक दिन में पारा 25 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। हवा में नमी और ठंडक होने के कारण रात का तापमान भी सामान्य से नीचे ही बना रहेगा।
इस बार भी मौसम में बदलाव की वजह है जम्मू कश्मीर के पास पहुंचा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उसके प्रभाव से राजस्थान तथा आसपास के भागों पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र। इन दोनों सिस्टमों से यहां पर भरपूर नमी पहुंच रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी पर भी एक विपरीत चक्रवर्ती क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से भी आर्द्रता लेकर हवाएं उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में मौसम में बदलाव के लिए अहम रोल अदा कर रही हैं।
बढ़ सकता है वायरल बुखार
यह मौसम संक्रामक बीमारियों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है। ऊपर से एक तरफ दूनिया के तमाम देशों में फैल गया है। भारत भी अब इससे अछूता नहीं रहा है। ऐसे मौसम में संक्रमण की अधिक संभावना है। इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।
Image credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर का मौसम जानने के लिए देखें वीडियो