उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में इस साल मार्च के महीने में कुछ अधिक ही बारिश हो रही है। चाहे पंजाब हो या राजस्थान, हरियाणा हो या दिल्ली या फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सभी जगहों पर मार्च महीने में औसत से काफी अधिक बारिश हुई है। बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि ने भी फसलों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया है।
उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजस्थान और पंजाब के कुछ शहरों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है। कहीं-कहीं पर तेज़ हवाएँ भी चलेंगी और ओले भी गिरेंगे।
English version: Rainy week ahead for Punjab, Haryana, Delhi and Rajasthan
इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास पहुंचा है। साथ ही दक्षिणी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर और मध्य पाकिस्तान तथा इससे सटे राजस्थान पर चक्रवाती सिस्टम बने हैं। इन सभी सिस्टमों के कारण उत्तर भारत के भागों में अरब सागर से आर्द्र हवाएं पहुंचेगी जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों के दौरान बारिश देखने को मिलेगी।
राजस्थान में अगले तीन-चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। उसमें राजस्थान के उत्तर से लेकर दक्षिण और पश्चिम से लेकर पूरब तक लगभग सभी जिलों में वर्षा होने की संभावना है। हालांकि बारिश सबसे ज्यादा राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी भागों में देखने को मिलेगी।
बारिश की गतिविधियां राजस्थान में 26 मार्च तक जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 मार्च तक जारी रह सकती हैं। इस दौरान पंजाब और राजस्थान के कुछ ज़िले व्यापक रूप में प्रभावित हो सकते हैं।
पंजाब में अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियायरपुर, कपूरथला, रूपनगर, तरण-तारण में व्यापक वर्षा के आसार हैं। राजस्थान में बीकानेर, जैसलमर, बाड़मेर, जोधपुर में अगले दो-तीन दिनों की अवधि में एक-दो बार भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, लद्दाख में मार्च के अंत तक वर्षा की संभावना; बढ़ सकती है लोगों की मुश्किलें
दूसरी ओर हरियाणा में अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकुला, सोनीपत, पानीपत, रेवाड़ी, उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, नोएडा, गाज़ियाबाद साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश रुक-रुक कर होने की संभावना है। हालांकि इन भागों में बारिश की तीव्रता कम रहेगी।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर में मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो