जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है। इसके प्रभाव से वैष्णो देवी में कल से आंशिक बादल दिखेंगे। देश के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक वैष्णो देवी में 21 और 22 फरवरी को बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि बारिश की गतिविधियां हल्की और कुछ समय के लिए होंगी जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी।
22 फरवरी की शाम से मौसम फिर से साफ हो जाएगा क्योंकि कश्मीर के उत्तर में बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में निकल जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि अगले 10-15 दिनों के बीच उत्तर भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आते रहेंगे और छोटे-छोटे अंतराल पर बारिश या बर्फबारी देते रहेंगे।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश का अगला झोंका 24 फरवरी को आएगा और अगले 2-3 दिनों तक वैष्णो देवी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। भवन पर इस दौरान एक-दो जगह बर्फबारी भी हो सकती है। 26 फरवरी तक कटरा सहित आसपास के हिस्सों में भी बारिश और ऊंचे स्थानों पर हिमपात की संभावना है।
[yuzo_related]
तीन दिनों के लंबे मौसम के बाद 26 फरवरी से बादल हटेंगे और मौसम 24 से 48 घंटों के लिए शुष्क हो जाएगा। उसके पश्चात एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से उत्तर भारत के पहाड़ों का रुख करेगा और मार्च की शुरुआत बारिश तथा बर्फबारी का एक नए दौर के साथ होगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
अगले 10 से 15 दिनों के मौसम का मिजाज़ यह है कि अंतराल के बाद वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रुक-रुक कर बारिश मिलती रहेगी। 21 फरवरी को होने वाली बारिश व्यवधान पैदा नहीं करेगी लेकिन 24 फरवरी और उसके बाद आने वाले बारिश के झोंके कुछ हद तक मार्गों को अवरुद्ध कर सकते हैं। इसलिए आपको सतर्कता बरतने की ज़रूरत होगी।
Image credit: Tripadvisor
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।