Skymet weather

[Hindi] अल-नीनो के अस्तित्व में आने की संभावना बढ़कर 80% हुई, मॉनसून के लिए बढ़ रही चिंता

March 25, 2019 2:26 PM |

Southwest Monsoon 2018 -- OneIndia 600प्रशांत महासागर की सतह के तापमान में पिछले सप्ताह भी बढ़ोत्तरी का रुझान रहा, जिससे एल नीनो के अस्तित्व में आने की संभावना और प्रबल हो गई है। इसके अलावा हवाओं में उतार-चढ़ाव और बढ़ती गर्मी भी अल नीनो के पक्ष में हैं। नीचे दिए गए टेबल में समुद्र की सतह पर हाल के दिनों दर्ज किए गए तापमान दिए गए हैं।

El Nino index

अल नीनो की घोषणा तब की जाती है जब ओषनिक नीनो इंडेक्स (ओ एन आई) लगातार क्रमागत 3 महीनों में 0.5 डिग्री सेल्सियस के बराबर या उससे ऊपर बना रहे। अब तक बीते चार चरणों में ओ एन आई इस स्तर से ऊपर बना रहा। इस बात की पूरी संभावना है कि पांचवें चरण में भी ओएनआई 0.5 डिग्री से ऊपर बना रहेगा। इसके साथ ही अल-नीनो की अस्तित्व में आने की संभावना कई गुना बढ़ गई है।

दुनिया भर के तमाम मॉडल संकेत कर रहे हैं कि अल-नीनो की संभाव्यता मार्च से मई के बीच में 80% रहेगी। उसके बाद अल-नीनो कमजोर होना शुरू करेगा, लेकिन यह स्थिति जून और जुलाई में आएगी, जो प्रमुख मॉनसून महीने हैं। यानि शुरुआती दो मॉनसून महीनों पर अल-नीनो के प्रभाव की व्यापक संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जून-जुलाई के बाद कमज़ोर होने के बावजूद इसकी प्रबलता 60% बनी रहेगी। यही नहीं इस पूरे साल अल-नीनो का अस्तित्व बना रहेगा और 50% से नीचे नहीं जाएगा।

El Nino model output

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहले अनुमान था कि एल नीनो स्प्रिंग सीजन तक उभर पर होगा, उसके बाद गर्मियां आते-आते कमजोर होने लगेगा। जबकि ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। यही नहीं समुद्र की सतह से ऊपर भी तापमान व्यापक रूप में औसत से अधिक चल रहा है। इसमें जल्द कमी की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

Read This in English: 80 per cent probability of El Nino, a growing concern for Indian Monsoon 2019

गर्मी या गर्म ऊर्जा को अपने में समेटने में समुद्री क्षेत्र जमीनी क्षेत्र के मुक़ाबले ज़्यादा सक्षम होता है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉनसून के महीनों में भी तापमान निर्धारित सीमा से ऊपर ही बना रहेगा।

एल नीनो ऐसी मौसमी स्थिति है जो किसी तय रास्ते पर हर बार नहीं चलता है। यानि इसके बर्ताव में हर बार बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन जब भी अल-नीनो अस्तित्व में होता है, पूरे सीज़न को 80% तक प्रभावित करता है और संभावना सामान्य से 80% कम बारिश की होती है। जबकि सूखे की संभावना 60% तक होती है।

Image credit: One India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try