प्री-मॉनसून वर्षा: दक्षिण भारत में भारी बारिश

May 17, 2015 4:16 PM | Skymet Weather Team

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और तटवर्ती आंध्र प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बौछारें जारी हैं। देश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून शुरू होने से पहले दक्षिणी राज्यों में पिछले कुछ दिनों में मॉनसून पूर्व वर्षा ने ज़ोर पकड़ लिया है। शनिवार को बंगलुरु में 66 मिमी बारिश दर्ज की गई, केरल के तिरुवनन्तपुरम में 98 मिमी के साथ भारी बारिश हुई है। आंध्र प्रदेश के नरसापुर में भी 74 मिमी बरसात देखने को मिली।

दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में शनिवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई के आंकड़े नीचे दी गई इस सारणी में देख सकते हैं:

 

स्काइमेट के अनुसार एक के बाद एक आ रहे मौसमी बदलावों के चलते इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। लक्षद्वीप और उससे सटे केरल पर बने एक चक्रवाती हवा के क्षेत्र के चलते कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के भागों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। जबकि बिहार से छत्तीसगढ़ और तेलंगाना होते हुये कर्नाटक तक बने एक ट्रफ के प्रभाव से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है। स्काइमेट का अनुमान है कि दक्षिणी राज्यों में अगले 24 घंटों तक मध्यम बारिश जारी रहेगी साथ ही कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में एक-दो जगहों पर भारी बारिश होगी।

दक्षिण में बना यह चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अगले 48 घंटों में कमजोर होगा जिससे बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे घटेंगी। हालांकि हल्के से मध्यम वर्षा अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहने के आसार हैं।

Image credit: The Hindu

OTHER LATEST STORIES