[Hindi] बिहार और झारखण्ड में अगले 24 घंटे भी जारी रहेगी बारिश

March 18, 2019 6:00 PM | Skymet Weather Team

बिहार और झारखण्ड में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर गरज़ के साथ बारिश हो रही है। पूर्वी भारत के दोनों राज्यों में झारखण्ड पर मौसम की मेहरबानी अधिक रही बनिस्पत बिहार के। बिहार में मौसम की हलचल कुछ हिस्सों तक ही सीमित रही है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है। रविवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान झारखण्ड के जमशेदपुर में 15 मिमी, रांची में 4 मिमी और डाल्टनगंज में 2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ से गंगीय पश्चिम बंगाल तक बने कोन्फ़्लुएन्स ज़ोन की वजह से इन भागों में बारिश के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। झारखण्ड के अधिकांश क्षेत्रों में अभी भी गरज़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा आने वाले 24 घंटों में बिहार में भी हल्की बारिश की उम्मीद बनी हुई है। हालांकि 19 मार्च से बिहार का मौसम शुष्क होने की सम्भावना है। जबकि झारखण्ड में हल्की-फुल्की बारिश की संभावनाएँ बनी रहेंगी।

Read this in English: Rain and hailstorm likely in Jharkhand, Bihar to witness rains for another 24 hrs

स्काइमेट वेदर के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण दक्षिण-पूर्वी नम हवाएं क्षेत्र में पहले से मौजूद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के साथ मिलकर यहाँ मौसम को प्रभावित कर रही हैं जिसके कारण क्षेत्र में बादलों के बनने के साथ-साथ बारिश देखने को मिल रही है।

प्री-मॉनसून सीज़न में पूर्वी भारत के राज्यों में ऐसी मौसमी हलचलें देखने को मिलती हैं। लेकिन 1 मार्च से शुरू हुए प्री-मॉनसून सीज़न में झारखंड पर अच्छी बारिश हुई है। 1 मार्च से 18 मार्च तक झारखंड में सामान्य से 75% अधिक वर्षा हुई है जबकि बिहार में जितनी बारिश होने चाहिए थी उससे 86 फीसदी कम वर्षा हुई है।

Image credit: Catchnews 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES