देश के उत्तरी राज्यों में इस बार सामान्य से अधिक वर्षा हो रही है। कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जहां पर सामान्य से ज्यादा बारिश ना हुई हो। उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में 1 और 2 मई को कुछ बदलाव आया था और मौसम साफ हुआ था। तापमान में बढ़ोतरी 30 अप्रैल से ही देखने को मिली थी। जिसकी वजह से चूरू और बीकानेर समेत राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू भी शुरू हो गई थी। दिल्ली में 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था तापमान।
दो दिनों की गर्मी के बाद फिर से मौसम बदला है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में कश्मीर के पास पहुंचा है। इसका इंड्यूस्ड सरकुलेशन राजस्थान पर बना है। इसके अलावा जो ट्रफ उत्तर भारत से पूर्वी भारत तक बनी है उसके चलते बंगाल की खाड़ी से उठने वाली आर्द्र हवाएं उत्तर भारत तक पहुंच रही हैं।
3 मई से बदला मौसम, कई दिन तक बारिश की संभावना
एक साथ कई सिस्टमों के चलते 3 मई को अचानक पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मौसम बदला। बादल छाए और कुछ स्थानों पर सुबह-सुबह बारिश देखने को मिली। यह मौसमी सिस्टम अगले तीन-चार दिनों तक सक्रिय रहेंगे जिससे पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में कई जगहों पर वर्षा देखने को मिलेगी।
बारिश का यह स्पेल उत्तर भारत में 6 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं। जबकि मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसमें पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हो सकते हैं, जहां मूसलाधार वर्षा की भी संभावना है।
पहाड़ों पर बर्फबारी मैदानों में ओलावृष्टि
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी तो मैदानी इलाकों खासकर पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ओले गिरने की आशंका है। 7 मई से उत्तर भारत में बारिश में कमी आ जाएगी। लेकिन अनुमान है कि 10 मई तक रुक-रुक कर वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी।
सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते ही उत्तर भारत के क्षेत्रों में अब तक तापमान नहीं बढ़ा है। आने वाले समय में भी कम से कम अगले 1 सप्ताह तक तापमान ज्यादातर जगहों पर सामान्य से नीचे रहेगा जिसके कारण लू का प्रकोप फिलहाल नहीं दिखेगा।
Image credit: Deccan Herald
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।