[Hindi] प्री-मॉनसूनी बारिश जल्द लाएगी विदर्भ, तेलांगाना और छत्तीसगढ़ में हीट वेव से राहत

May 13, 2019 8:05 PM | Skymet Weather Team

वर्तमान में, लगभग पूरे देश भर में गरज-चमक, धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिल रही हैं। इन प्री मोंसूनी गतिविधियों का असर मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी देखा जा रहा है।

इस लगातार बारिश के मद्देनजर, हीट वेव की स्तिथी मध्य भारत के केवल कुछ हिस्सों तक सीमित रेह गयी है। विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बहुत कम हिस्से हैं जहां अधिकतम तापमान 45°C के करीब है।

Also read in English: Pre-Monsoon rains to reduce heat wave from Vidarbha, Telangana and Chhattisgarh

कल, ब्रह्मपुरी में अधिकतम तापमान 45.6°C दर्ज किया गया, चंद्रपुर 45°C, राजनन्दगांव 45°C, दुर्ग 44.6˚C, नागपुर 44˚C तथा रामागुंडम 44˚C, आदिलाबाद 43.8˚C, मालेगाँव 43.8˚C और परभणी 43.8 .C।

आने वाले दिनों में प्री मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व भागों में मौजूद हवाओं के चक्रवात के कारण हीट वेव की स्थिति में और अधिक विस्तार नहीं होगा।

यही नहीं, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के हिस्सों से गर्मी में और राहत देखी जाएगी तथा दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। परंतु विदर्भ के कुछ हिस्सों में उनकी भौगोलिक स्थिति के कारण हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है। लेकिन यह अत्यधिक हीट वेव नहीं होगी।

Image Credit: Pinterest

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES