राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में बीते 24 से 36 घंटों से प्री-मॉनसून वर्षा के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पास आने वाला है। इसके प्रभाव से राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। इन सिस्टमों के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में आँधी और बारिश की उम्मीद है।
स्काइमेट का अनुमान है कि 23 और 24 मई को दिल्ली और इससे सटे शहरों गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, नोएडा और गाज़ियाबाद में धूलभरी आँधी चलने, बादलों की गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इन शहरों में 23 मई की सुबह से ही बादल आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। हवा में नमी अधिक हुई है जिससे गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है।
लेकिन जब यह गतिविधियां शाम के समय देखने को मिलेंगी तब निश्चित रूप से राहत मिलेगी। तापमान में गिरावट भी होगी। उससे पहले गर्मी परेशान करती रहेगी। 23 और 24 मई को कुछ राहत के बाद 25 मई से फिर से स्थितियाँ बदलेंगी और मौसम साफ हो जाएगा, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा।
दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में मई महीने में सबसे अधिक प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिलती हैं। लेकिन इस बार इन भागों में बड़ी गतिविधियां बार-बार देखने को नहीं मिली हैं। इससे पहले 2018 में 13 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम हिंसक हो गया था। जब सफदरजंग में तूफानी हवाओं की रफ्तार 107 किमी जबकि पालम में 95 किमी तक पहुँच गई थी। साथ में बारिश भी हुई थी।
Also read this in English: DUST STORM, THUNDERSTORM AND RAIN IN DELHI, NOIDA, GURUGRAM, FARIDABAD AND GHAZIABAD LIKELY TODAY
इसके उलट 2019 में प्री-मॉनसून गतिविधियां सामान्य रही हैं। और एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभों के कारण रुक-रुक प्री-मॉनसून वर्षा के कारण तापमान नियंत्रण में रहा है। इससे पहले 20 अप्रैल को अधिक तापमान 43.7 डिग्री तक पहुंचा था जो इस सीज़न का सबसे उच्चतम है। उसके बाद से पारा 42 डिग्री से ऊपर बमुश्किल ही गया है।
Image credit: Newsfolo
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।