दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी में पारा सामान्य से काफी ऊपर है और लोगों को गर्म मौसम का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान बढ़ते हुए 39 डिग्री पर पहुँच गया जो सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4-5 डिग्री ऊपर चले गए। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
इस बीच दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम करवट लेने वाला है। अगले कुछ दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में प्री-मॉनसून हलचल संभव है, जो गर्मी से राहत लेकर आएगी। मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब तथा हरियाणा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा कश्मीर के पास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
इन मौसमी सिस्टमों के चलते दिल्ली में हवाएँ उत्तर-पश्चिमी से बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो गई हैं। इन हवाओं के साथ नमी आ रही है जिससे दिल्ली-एनसीआर में आर्द्रता बढ़ गई है और अगले कुछ दिनों के लिए मौसम में बदलाव की संभावना जगी है। इसके चलते कल से अगले 4-5 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बादल छएंगे और रुक-रुक कर गरज के साथ हल्की प्री-मॉनसून वर्षा दर्ज किए जाने की संभावना है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एवीएम जीपी शर्मा के अनुसार प्री-मॉनसून गतिविधियां मुख्यतः दोपहर के बाद और शाम के समय देखने को मिलती है इसलिए अगले 2-3 दिनों तक दोपहर के समय गर्मी बनी रहेगी। उनका कहना है कि 6 से 8 अप्रैल के बीच गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि 9 और 10 अप्रैल को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में मध्यम बारिश हो सकती है जिससे लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतज़ार खत्म हो सकता है। यह बारिश गर्मी से बहुप्रतीक्षित राहत भी दिला सकती है।
Image credit: Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।