बीते लंबे समय से शुष्क और भीषण गर्म मौसम का सामना कर रहे राजस्थान के कुछ भागों में सोमवार की सुबह से प्री-मॉनसून वर्षा शुरू हुई। इस बहुप्रतीक्षित बारिश ने प्रचंड गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है। मौसमी परिदृश्य संकेत कर रहे हैं कि बारिश की गतिविधियां आने वाले समय में भी जारी रहेंगी।
नया सप्ताह और मौसम में भी नयापन। सोमवार की सुबह की यह प्री-मॉनसून वर्षा के रूप में बड़ी राहत अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम मध्य पाकिस्तान और इससे सटे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान तथा हरियाणा के ऊपर सक्रिय है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से राजस्थान पर घने बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर धूल भरी आँधी चलने और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर तीव्रता अलग हो सकती है। अलवर, भरतपुर, चुरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुञ्झुणु, करौली, नागौर, सवाई माधोपुर और सीकर सहित आसपास के ज़िले मुख्यतः प्रभावित हो सकते हैं।
[yuzo_related]
राजस्थान के इन जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली की तेज़ गड़गड़ाहट और आँधी के साथ भारी बारिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि दोपहर में फिर से बादल हट सकते हैं और धूप दिखाई दे सकती है लेकिन बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेंगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान पर जिस तरह की गतिविधियां आज देखने को मिल रही हैं, ऐसी हलचल के लिए मौसम अगले 2-3 दिनों के लिए अनुकूल बना रहेगा। मौसम में आया यह बदलाव तापमान पर नियंत्रण रखेगा जिससे अगले 2-3 दिनों तक तेज़ गर्मी से राहत बनी रहेगी। कह सकते हैं कि समूचे राज्य को लू से अगले कुछ दिनों तक राहत बनी रहेगी।
Image credit: Notesfromthewildside
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।