[Hindi] दिल्ली में बारिश का अलर्ट: दिल्ली में बदला मौसम, 2 जून तक रहेगा बारिश का मौसम, मॉनसून भी जल्द आ रहा है केरल

May 29, 2020 1:27 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में उम्मीद के मुताबिक 28 मई से मौसम बदला और कुछ इलाकों में अचानक बादल आ गए, हवाएं चलीं और शाम के समय कहीं-कहीं पर बारिश भी हुई। मौसम में इस तबदीली के कारण कल तापमान में व्यापक गिरावट आई। कल यानि 28 मई को अधिकतम तापमान दिल्ली के सफदरजंग में 40.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन से 5 डिग्री कम था।

यूं तो राजधानी के आसमान पर बादल कल सुबह से ही दिखाई दे रहे थे लेकिन बारिश शाम को दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले यानी 27 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग और पालम दोनों जगहों पर तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था क्योंकि चिलचिलाती धूप थी और पश्चिमी दिशा से लू चल रही थी।

स्काइमेट का अनुमान है कि दिल्ली और एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में अगले चार-पांच दिनों तक हवाओं का रुख पूरब से रहेगा। कभी-कभी अरब सागर से भी हवाएं आएंगी जिसके कारण यहां पर वातावरण में नमी रहेगी, बादल आते जाते रहेंगे और बारिश का मौसम बना रहेगा।

लंबा चलेगा बारिश का दौर

हम उम्मीद कर रहे हैं कि 29 से लेकर 31 मई के बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल सहित आसपास के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं। तेज हवाएं चलने और बादलों की गर्जना होने होने की संभावना है।

चरम पर पहुंची गर्मी अब कम हो गई है और लोगों को राहत मिलनी शुरू हुई है। अनुमान है कि 2 जून तक गर्मी का प्रकोप नहीं दिखेगा। इसी तरह से बरकरार रहेगी क्योंकि 1 और 2 जून को भी बारिश की संभावना है। हालांकि 31 मई के बाद से बारिश की तीव्रता में काफी कमी आ जाएगी।

क्यों होने लगी दिल्ली में बारिश

एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास पहुंचा है और इसके प्रभाव से राजस्थान तथा आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन मौसमी सिस्टमों के कारण यहां पर मौसम ने करवट ली है। 3 जून से फिर से शुष्क और साफ मौसम की संभावना है। वही समय होगा जब गर्मी भी एक बार बढ़नी शुरू हो जाएगी।  

केरल के करीब पहुंचा मॉनसून

इस बीच आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल के काफी करीब पहुंच चुका है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उम्मीद के अनुसार और स्काईमेट के अनुमानों के अनुसार 30 मई को केरल में दस्तक दे सकता है। स्काईमेट ने 28 मई को केरल में मॉनसून के आने की संभावना जताई थी। हालांकि दो दिन का मार्जिन भी बताया था। दिल्ली को तकरीबन एक महीने का इंतज़ार करना होगा मॉनसून वर्षा के लिए।

Image credit: NewsFolo

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES