पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में आर्द्र पूर्वी हवाएँ प्रभावी हैं। इसके साथ ही बिहार के भागों से होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान, बिहार के निचले हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
बीते 24 घंटों यानि गुरुवार सुबह 08:30 बजे से अब तक हुई बारिश के कारण पूर्णिया में 45 मिलीमीटर, सुपौल में 22 मिमी, भागलपुर में 19 मिमी, मुजफ्फरपुर में 18 मिमी, फॉरबिसगंज में 16 मिमी, दरभंगा में 5 और सुपौल में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन मौसमी परिस्थितियों के कारण बिहार के अधिकांश भागों में छिटपुट प्री-मानसून गतिविधियां होने के आसार हैं। इसके अलावा आने वाले 2 से 3 दिनों में यह गतिविधियां राज्य के ज्यादातर हिस्सों में प्रभावी हो जाएँगी। बिहार के पटना, कृष्णानगर, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा और मुज़्ज़फरपुर में तेज़ हवाओं और गरज के साथ मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन बारिश की गतिविधियों के कारण बिहार के अधिकांश भागों में दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने के आसार हैं। इसके अलावा बिहार के पूर्वी शहरों में तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की गतिविधियां बढ़ने की आशंका है।
स्काइमेट का सुझाव है कि गरज, बिजली गिरने बारिश के समय लोग एहतियात बरतें। भारत के पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में प्री-मॉनसून सीज़न के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौते होती हैं।
Image Credit: Times of India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।