राजस्थान के उत्तरी जिलों में पिछले 24-48 घंटों से मौसम सक्रिय है। पंजाब पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय उत्तरी राजस्थान और इससे सटे भागों पर है। इस सिस्टम से एक ट्रफ दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक बनी हुई है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में बढ़ेंगे जिससे अगले 24 घंटों तक राजस्थान के कुछ भागों में मौसम में हलचल बनी रहेगी।
अनुमान है कि राज्य के उत्तरी जिलों विशेषकर गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और झुञ्झुनू सहित आसपास के भागों में अगले 24 घंटों तक गरज के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। इन भागों में बारिश के साथ तेज़ हवाएँ भी चलेंगी। एक-दो स्थानों पर धूलभरी आँधी चलाने की संभावना है। उत्तरी हिस्सों में अगले 24 घंटों तक मौसमी हलचल जारी रहेगी उसके बाद सिस्टम आगे बढ़ जाएंगे जिससे राज्य में मौसम साफ हो जाएगा।
[yuzo_related]
इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान फलौदी, गंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश दर्ज की गई है। मौसम में इस बदलाव से राज्य के अधिकांश भागों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों तक पारा इसी स्तर पर बना रहेगा। उसके बाद इसमें हल्की वृद्धि देखने को मिलेगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
दूसरी ओर जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा और नागौर में आंशिक बादल छा सकते हैं लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा। जैसलमर, बाड़मेर, अजमेर, बूंदी, कोटा और चित्तौड़गढ़ तथा आसपास के भागों में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 22 मार्च से माह के आखिर तक कोई प्रभावी मौसमी सिस्टम राज्य को प्रभावित नहीं करेगा। जिससे इस दौरान मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है।
Image credit: Khabaredinraat.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।