राजस्थान में बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर धूलभरी आंधी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के भागों पर बना हुआ है, जो अगले 24 से 48 घंटों तक सक्रिय रहेगा। इस सिस्टम के कारण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। इसके कारण पंजाब और हरियाणा में बारिश होने के आसार हैं।
जिससे उत्तरी और मध्य राजस्थान के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी राजस्थान में धूलभरी आंधी और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर और सवाई माधोपुर में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। वहीं जोधपुर, बाड़मेर और नागौर का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के न दिखने और कोई किसी मौसमी गतिविधि के न होने के कारण मई महीने के बचे हुए दिनों में यहां का मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा।
वर्तमान में भारत के सभी राज्यों में से सिर्फ राजस्थान में ही बारिश का आंकड़ा सामान्य से अधिक है। पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 113 प्रतिशत अधिक और पूर्वी राजस्थान में 101 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी है।
अप्रैल के आखिरी समय और मई महीने में रुक-रुककर पश्चिमी विक्षोभ, हिमालय के क्षेत्रों पर पहुँच रहे थे और इसके कारण पश्चिमी, उत्तरी और कभी कभी मध्य राजस्थान के भागों पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बन रहे थे।
Also Read In English: Dust storm, rain in Bikaner, Alwar, Churu, Sikar likely for next 24 to 48 hours
जिसके कारण राजस्थान के अधिकांश भागों में रुक-रुककर धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। हालांकि धूलभरी आंधी की गतिविधियां पिछले साल जैसी भीषण और जानलेवा नहीं थी। वहीं इस बार गरज और बारिश की अधिक गतिविधियों के कारण राजस्थान में बारिश के आंकड़ों में बढ़त देखी गयी। इसका असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी देखा गया।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।