धूलभरी आँधी और हल्की बौछारों के बाद दिल्ली में बीती रात में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर ओले भी पड़े साथ ही कुछ समय के लिए 50 से 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएँ भी चलीं। दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में सबसे अधिक 50 मिलिमीटर, नोएडा में 10 मिलिमीटर, गुड़गाँव में 8 मिलिमीटर बारिश हुई जबकि दिल्ली के सफदरजंग और पालम मौसम केंद्र पर बूँदाबाँदी दर्ज की गई।
स्काइमेट के अनुसार हरियाणा और उससे सटे पंजाब के पास बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते बारिश की यह गतिविधियां देखने को मिली हैं। यह मौसमी सिस्टम अरब सागर से आर्द्र हवाओं को आकर्षित कर रहा है। यह हवाएँ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक पहुँच रही हैं जिससे मौसम में हरकत देखने को मिल रही है।
हालांकि यह सिस्टम अब धीरे-धीरे कमजोर होगा लेकिन दिल्ली और आसपास के शहरों में 5 और 6 मई को भी एक-दो स्थानों पर धूलभरी आँधी चलने और बादलों की गर्जना के साथ बूँदाबाँदी होने की संभावना बनी हुई है।
बारिश तथा अपेक्षाकृत शीतल हवाओं के प्रभाव से दिन के तापमान में कमी देखने को मिली है और संभावना है कि अगले 2 दिनों तक यह इसी स्तर पर बना रहेगा। रात के तापमान में व्यापक रूप में गिरावट दर्ज की गई है और यह बीते 48 घंटों के मुक़ाबले तकरीबन 10 डिग्री तक कम हो गया है। न्यूनतम तापमान दो दिन पहले जहां 30 डिग्री के पार जा रहा था वहीं यह 22 डिग्री पार आ गया जिससे सुबह और रात का मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है।
स्काइमेट का अनुमान है कि दिल्ली में 7 मई तक मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और फिर से पारा ऊपर का रूख करते हुए 40 डिग्री को पार कर जाएगा। हालांकि दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि राजधानी और आसपास के भागों में 10 मई से फिर से मौसमी में बदलाव आएगा। उस दौरान भी 2-3 दिनों तक दिल्ली में धूलभरी आँधी चलने और बादलों की गर्जना होने जैसी गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
Image credit: Hindustantimes