स्काइमेट के पूर्वानुमान सही साबित हुये और दिल्ली तथा आसपास के शहरों में रविवार की सुबह प्री-मॉनसूनी बारिश के साथ शुरू हुई। दिन के पहले पहर में ही कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश देखने को मिली। बारिश की इस झड़ी से लोगों को भीषण गर्मी और भारी उमस से बड़ी राहत मिली है। शाम या रात के समय छिटपुट जगहों पर गरज के साथ और बारिश होने के आसार हैं।
मॉनसून से जुड़ा ताज़ा अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
अच्छी ख़बर ये है कि दिल्ली और इसके आसपास के भागों में अगले 26 जून तक प्री-मॉनसूनी बारिश की यह गतिविधियां बनी रहेंगी। हालांकि 23 जून तक सुबह और शाम के समय ही गरज के साथ हल्की बौछारें दर्ज की जायेंगी, जिससे दिन के मौसम में कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी और तेज़ धूप के चलते दिन गर्म ही बना रहेगा। लेकिन 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी, जो 26 जून तक बनी रहेंगी। इन तीन दिनों (24 से 26 जून) के दौरान दिल्ली और आसपास के भागों में दिन भर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। जिसके चलते दिन का मौसम सुहावना हो जाएगा।
स्काइमेट के अनुसार उत्तर और मध्य भारत के ऊपर कई मौसमी हलचलें बनी हुई हैं, जिससे दिल्ली सहित इन भागों में बारिश आगे भी जारी रहेगी। इस समय उत्तरी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जो बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के प्रभाव से आने वाली आर्द्र पूर्वी हवाओं के साथ मिलकर दिल्ली पर बारिश दे रहा है। बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन देश के पूर्वी तट से जमीनी हिस्सों पर पहुंचेगा, साथ ही उत्तर में जम्मू व कश्मीर को भी एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करना शुरू करेगा।
इन दोनों मौसमी हलचलों के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश होते हुये एक ट्रफ रेखा बनेगी। मौसम में आने वाले इसी बदलाव के चलते दिल्ली और आसपास के हिस्सों में कई जगहों पर बारिश होगी। स्काइमेट का अनुमान है कि बारिश का मौसम इसी तरह 26 जून तक बना रहेगा। यानि कि दिल्ली और आसपास के भागों में मॉनसून भले ही नहीं पहुंचा है लेकिन लोग अगले 4-5 दिनों तक रूक-रूक कर होने वाली बारिश की फुहारों का मज़ा ले सकते हैं।
Image Credit: The Hindu