पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को दिल्ली और आसपास के भागों में अच्छी बारिश हुई लेकिन उसके बाद से दिल्ली वाले बेहद गर्म मौसम का सामना कर रहे थे। अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में बारिश की फिर से वापसी हुई है और इस बार यह दौर अपेक्षाकृत लंबा रहने वाला है। स्काइमेट के अनुसार दिल्ली और आसपास के शहरों में 28 मई से 31 मई के बीच बारिश का यह दौर संभावित है। मौसम में इस बदलाव की आहट 28 मई की शाम से ही मिलनी शुरू हो गई थी जब कई जगहों पर लगभग रात के 10 बजे गरज और तेज़ हवा के साथ हल्की बौछारें दर्ज की गईं। 29 और 30 मई को बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। हालांकि 31 मई को बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
इस दौरान बादलों की गर्जना के साथ बारिश तो होगी ही साथ ही कभी-कभी तेज़ हवा के झोंके भी चलने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान पर विकसित हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते देखने को मिल रहा है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक पहुँच रही है।
इन दोनों मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में आर्द्रता बढ़ गई है जिससे इन भागों में तापमान कम होने के बावजूद मौसम परेशान करने वाला बना हुआ है। यह समय प्री-मॉनसूनी बारिश का माना जाता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्री-मॉनसूनी बौछारें दोपहर के बाद से लेकर शाम या रात के समय देखने को मिलती हैं। इसलिए दिन में विशेषकर दोपहर तक तापमान अधिक रहेगा और धूप खिली रहेगी जिससे दिन की गर्मी और उमस से विशेष राहत नहीं मिलेगी।
हालांकि शाम और रात के साथ-साथ सुबह के समय मौसम सुहावना रहेगा जिसका भरपूर आनंद आप उठा सकते हैं। साथ ही दिन का तापमान भी बहुत ऊपर नहीं जाने पाएगा।
Image credit: ndtv.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध कोई भी सूचना या लेख का इस्तेमाल करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।