पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित अन्य इलाकों में बीते कुछ दिनों से गरज के साथ अच्छी बारिश की मौसमी गतिविधियां देखने को मिली हैं। दक्षिणी बांग्लादेश और इससे सटे हुए गंगीय पश्चिम बंगाल के भागों के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। जिसके कारण मौसम की यह गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। अगले 2 से 3 दिनों यानि 12 अप्रैल तक पश्चिमी बंगाल के कोलकाता सहित अन्य कई हिस्सों में भी गरज के साथ कम तीव्रता वाली बारिश देखने को मिल सकती है।
बीते 24 घंटो के दौरान यानि मंगलवार की सुबह 08:30 बजे से अब तक कोलकाता में 23.4 मिलीमीटर की मूसलाधार बारिश दर्ज की गयी है। इसके अलावा शहर के ज्यादार हिस्सों में काल बैसाखी की भयानक गतिविधियां देखने को मिली हैं। शाम के समय यहां हवा का बहाव 50 किमी/घंटा दर्ज किया गया। इसके अलावा यह मौसमी गतिविधियां पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रो में भी देखने को मिलीं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार के उत्तरी भागों से पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के भागों के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी है। तथा बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है, जो इन क्षेत्रों में नमी की मात्रा में बढ़ोत्तरी कर रहा है। इन्ही मौसमी सिस्टमो के कारण इन क्षेत्रों में यह मौसमी गतिविधियां देखने को मिली हैं।
इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के भागों पर भी इसका असर महसूस किया गया है। इसके बाद बारिश के सिस्टम के दक्षिणी ओर बढ़ने से गंगीय पश्चिम बंगाल के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बारिश दर्ज हुई है। शाम तक कोलकाता में भी बारिश की गतिविधियां देखी गयी हैं।
पश्चिम बंगाल के हिस्सों में हो रही बारिश और बिजली गिरने की लाइव स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें
स्काइमेट के अनुसार, वर्तमान में इस सिस्टम के कमजोर होने के साथ बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों पर बना हुआ एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से के ऊपर पहुंच गया है। जिससे इन क्षेत्रों में बढ़ रही नमी में कमी होने के आसार हैं।
हालाँकि 12 अप्रैल तक पश्चिमी बंगाल के कोलकाता सहित अन्य कई हिस्सों में भी गरज के साथ कम तीव्रता वाली बारिश देखने को मिल सकती है।
Also Read in English: Heavy rain in Kolkata, and parts of West Bengal, activity to continue for 48 hours
Image Credit: Brett Cole Photography
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।