Skymet weather

[Hindi] पंजाब और हरियाणा में 15 मई तक आंधी और बारिश जारी रहने की उम्मीद

May 11, 2019 3:27 PM |

स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक, बीते 24 घंटों में पंजाब और हरियाणा में तेज़ हवाओं, धूलभरी आंधी और गरज के साथ छिटपुट बारिश हुई । उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे हुए जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके कारण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रीय है। यह दोनों सिस्टम पूर्वोत्तर दिशा की ओर बढ़ सकता है।

हालांकि, इन सिस्टमों की गति धीमी होने के कारण आने वाले 24 घंटो के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश जारी रहने की सम्भावना है। इसके अलावा अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में सामान्य से 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की भी उम्मीद है। इस दौरान दिन का मौसम सुहावना बना रहेगा। दिन की शुरुआत में आसमान साफ़ रहेगा। लेकिन दोपहर और शाम के दौरान बारिश और तेज़ हवाओं वाआला मौसम देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा, 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।बीते 24 घंटों में लुधियाना, पटियाला, हिसार, रोहतक, करनाल और अम्बाला में बारिश हुई है। इसके अलावा अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हिसार और नारनौल में तापमान में कुछ कमी देखने को मिली है।

इन दोनों राज्यों में बारिश की हल्की से मध्यम गतिविधियां 15 मई तक जारी रह सकती हैं।

chhathe चरण के चुनाव के दौरान punjab ka मौसम

बीते कुछ दिनों से हरियाणा के बदले मौसम के कारण कारण चुनाव के दिन यहां का मौसम सुखद बना रहेगा। इसके अलावा शाम के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश की फुहारें भी हो सकती है।

Also Read In English: Dust storm and pre-Monsoon showers to continue in Punjab and Haryana until May 15

पंजाब के मौसम का हाल

पंजाब के अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मनसा, मोगा, मुक्तसर, पटियाला, रूपनगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन में अगले 10 से 12 घंटों के दौरान धूलभरी आंधी और 60 से 80 किमी/घंटे की रफ्तार से तूफ़ानी हवाओं और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।

Image Credit: The Economic Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try