Skymet weather

[Hindi] 30 मई को देश का सबसे गर्म शहर बना प्रयागराज, पारा 49 डिग्री के करीब, जारी रहेगी गर्मी और लू

May 31, 2019 12:54 PM |

Prayagraj _ Hottest place of the country on 30 may

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में 30 मई को जिले का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि मई महीने का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा । उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच यूपी का शहर प्रयागराज गुरूवार को सीजन के सबसे गर्म दिन का गवाह बना। बता दें कि, इससे पहले 1994 में 30 मई को अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

इस समय इलाहाबाद और इससे सटे इलाकों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी दिशा से गर्म और शुष्क हवाएं भी चल रही है। वहीं, पिछले कई दिनों से इलाहाबाद में बारिश की गतिविधियां भी नहीं देखी गई है। वैसे तो, अप्रैल और मई के महीने के दौरान, इलाहाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में गर्मी रहना आम बात है क्योंकि इस समय के दौरान यहां का तापमान 40 या इससे ऊपर दर्ज किया जाता है।

पिछले 10 सालों के तापमान के आंकड़े

बात पिछले दस वर्षों की करें तो, 2018 के मई महीने में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री, 2017 में 46.3 डिग्री, 2016 में 46.7 डिग्री, 2015 में 47.7 डिग्री, 2014 में 46.7 डिग्री, 2013 में 48.3 डिग्री, 2012 में 47.8 डिग्री, 2011 में 44 डिग्री, 2010 में 46.3 डिग्री और 2009 में 44.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था। इस साल गुरुवार यानि 30 मई को भीषण गर्मी के कारण प्रयागराग की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया।

आगे कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 48 घंटों तक उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर भीषण गर्मी और लू की स्थिति जारी रहेगी। जिसके बाद, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भागों से लेकर बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा बनने के आसार हैं। जिससे राज्य के तापमान में 1-2 डिग्री की मामूली गिरावट की उम्मीद है। इसके अलावा, हवा भी अपना रुख बदलेगी और दक्षिण-पूर्वी दिशा से चलना शुरू करेगी जो कि तापमान में गिरावट के लिए मददगार साबित होंगी।अगले 48 घंटों में मामूली राहत की उम्मीद है लेकिन, लू की स्थिति अगले एक सप्ताह या फिर जून के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी।

मॉनसून 2019 का आगमन

अमूमन, उत्तर प्रदेश में मॉनसून का आगमन 15 जून के आसपास हो जाता है। लेकिन, इलाहाबाद में मॉनसून 2019 के आगमन की उम्मीद 17 या 18 जून के आसपास की है।

Also Read In English - Prayagraj hottest in the country, sets all time record

इस साल मॉनसून की बारिश जून महीने के पहले पखवाड़े के दौरान कमजोर रहने की उम्मीद है। इसलिए, जून के दूसरे सप्ताह तक इलाहाबाद में गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी। मॉनसून के आने के बाद गर्म मौसम से काफी राहत मिलेगी क्योंकि उस दौरान बादल छाने और बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी। स्काइमेट के अनुसार मानसून के आगमन के लिए इलाहाबाद को इस साल कुक ज्यादा दिनों तक इंतजार करना होगा।

Image Credit: eRail.in

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try